महाराष्‍ट्र में बीजेपी को झटका, धैर्यशील मोहिते पाटिल ने दिया इस्तीफा

0 26

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता धैर्यशील मोहिते पाटिल ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

बीजेपी ने माढा लोकसभा क्षेत्र से रणजीत सिंह निंबालकर को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे नाराज धैर्यशील मोहिते पाटिल ने बीजेपी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफा देने के बाद धैर्यशील मोहिते पाटिल ने पुणे में शरद पवार से मुलाकात भी की है, जिसके अफवाहों का बाजार गर्म है.

सूत्रों के अनुसार, मोहिते पाटिल बीजेपी के बाद अब एनसीपी शरद चंद्र पवार की पार्टी में शामिल हो सकते हैं और माढा लोकसभा उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सांसद रंजीत निंबालकर को माढा सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया है, हालांकि सूत्रों ने कहा कि पार्टी के सहकर्मी विजयसिंह मोहिते पाटिल इस सीट से अपने भतीजे धैर्यशील मोहिते पाटिल को टिकट दिलाना चाहते थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.