हिजबुल्लाह ने इजरायल की ओर दागीं दर्जनों मिसाइलें, आयरन डोम एंटी-मिसाइल सिस्टम ने हवा में ही मार गिराई
ईरानी दूतावास पर हवाई हमले की जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल की ओर दर्जनों मिसाइलें दागीं।
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को उत्तरी इजरायल की ओर मिसाइलों की बौछार की, जिसको समय रहते देश की रक्षा प्रणालियों द्वारा रोक दिया गया।
इजरायल की ओर लगभग 40 रॉकेट दागे
आईडीएफ ने कहा कि लेबनान से उत्तरी इजरायल की ओर लगभग 40 रॉकेट दागे गए। हिजबुल्लाह द्वारा दावा किए गए हमले में किसी के घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट खबर नहीं आई है। वहीं हमले के बाद, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने उत्तरी इजरायल में हिजबुल्लाह द्वारा लॉन्च किए गए दो विस्फोटक से भरे ड्रोन को मार गिराया।
उत्तरी इजरायल की ओर निर्देशित प्रक्षेप्यों के अवरोधन के बाद छर्रे गिरने पर भी सायरन बजाया गया। द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया में ईरानी दूतावास पर इजरायली हवाई हमले के बाद तेहरान द्वारा जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच यह हमला हुआ, जिसमें उसके दो शीर्ष जनरलों की मौत हो गई।