इराक और सीरिया के अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हुए हमले, 24 घंटे के भीतर फिर दागे पांच रॉकेट

0 87

इराक और सीरिया में स्थित अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने पर रॉकेट और ड्रोन से हमले हुए हैं।

इन हमलों से किसी सैनिक के हताहत होने की सूचना नहीं है। ये हमले सोमवार को 24 घंटे के भीतर हुए हैं। इराक में आइन अल-असद एयरबेस अमेरिकी सैनिकों का ठिकाना है। यहां पर ड्रोन से हमला हुआ है।

सेना के ठिकाने पर तेज विस्फोट हुआ
इसके अतिरिक्त उत्तरी इराक से दागे गए राकेटों से सीरिया के रुमालिन में स्थित अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने पर हमला हुआ। सीरिया के सैन्य ठिकाने पर पांच राकेट दागे गए। इन हमलों के किसी के मारे जाने या कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना नहीं है। इससे पहले शनिवार को इराकी सेना के ठिकाने पर तेज विस्फोट हुआ था।

अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले हो रहे हैं
उक्त विस्फोट में इराक समर्थक मिलीशिया के सदस्य की मौत हुई थी। यह मिलीशिया ईरान के समर्थन वाली है। इराकी सेना के ठिकाने पर हमले का शक अमेरिकी सेना पर था लेकिन अमेरिका ने उससे इन्कार किया था। अक्टूबर 2023 से जब से इजरायल ने गाजा पर हमला किया है तभी से इराक, सीरिया और जार्डन में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले हो रहे हैं।

हिजबुल्ला ने इजरायली ड्रोन नष्ट किया
हिजबुल्ला पर हमले के लिए छोड़े गए इजरायली ड्रोन को लेबनान के आकाश में नष्ट कर दिया गया है। इजरायली सेना ने बताया है कि हिजबुल्ला लड़ाकों ने मिसाइल हमले में इस ड्रोन को नष्ट कर दिया। बाद में इजरायल के लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्ला की इस मिसाइल लांच साइट को बमबारी से नष्ट कर दिया। दक्षिणी लेबनान में किए एक अन्य हवाई हमले में इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के एक लड़ाके को मारा है और दो को घायल किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.