देश के कई इलाके भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. हालात ये हैं कि दिल्ली (Delhi) के नजफगढ़ में शुक्रवार को पारा 47.4 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया और यह देश में सबसे गर्म स्थान रहा.
राजस्थान में 19, हरियाणा में 18, दिल्ली में आठ और पंजाब में दो स्थानों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने भी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. मौसम विभाग ने 18 मई से अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भीषण लू का अनुमान जताया है. साथ ही बताया है कि शनिवार से पूर्वी और मध्य भारत में फिर से लू चल सकती है.
IMD ने 18 से 21 मई तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ इलाकों में भीषण लू की स्थिति का अनुमान जताया है.
देश के इन इलाकों में भी लू चलने का अनुमान