चिली में 7.4 तीव्रता का आया भूकंप, अर्जेंटीना समेत इन देशों में भी कांपी धरती

0 43

चिली के एंटोफगास्टा में गुरुवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है।

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप का केंद्र एंटोफगास्टा शहर से 265 किलोमीटर पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटके गुरुवार रात 9 बजकर 51 मिनट पर महसूस किए गए थे।

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, अभी तक कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है। वहीं, भूकंप की वजह से अब तक जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि भूकंप के झटके बोलीविया, पैराग्वे और अर्जेंटीना तक महसूस किए गए।

भूकंप ने कई बार चिली में मचाई है तबाही
बता दें कि चिली दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंप-प्रवण देशों में से एक है। यह प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। इस क्षेत्र में भूकंप के झटके समय-समय महसूस किए जाते हैं। इस क्षेत्र में कई ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं। साल 1960 में चिली के वाल्डिविया में 9.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए थे।

साल 1985 में वालपाराईसो में 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की वजह से 177 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 2010 में 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी में 500 से अधिक लोग मारे गए थे।

भूकंप के झटके महसूस हो तो क्या करें

भूकंप की स्थिति में हमेशा शांत रहना चाहिए।

भूकंप के झटके महसूस होने के बाद सबसे सुरक्षित स्थान की तलाश करें और इमारतों से दूर किसी मैदानी इलाके में जाएं।

भूकंप के झटके महसूस होने पर घर के अंदर रहने वाले लोगों को डेस्क, मेज या बिस्तर के नीचे छिप जाएं।

भूकंप के झटके महसूस होने पर बिजली के तारों से दूर चले जाएं।

गाड़ी चलाते समय भूकंप के झटके महसूस हो तो गाड़ी तुरंत रोक दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.