लाल साड़ी में आई, चुरा ले गई बच्चा, CCTV में कैद हुई बेगूसराय सदर अस्पताल में नवजात चोरी की घटना

0 20

बिहार के बेगूसराय के एक अस्पताल से एक नवजात बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है.

ये पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. इस घटना से नवजात के परिजनों में काफी आक्रोश है. सामने आई फुटेज में एक बुजुर्ग महिला विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाइयां (SNCU) में दाखिल होती है और नवजात बच्चे को कपड़े में लपेटकर लेकर चली जाती है. हैरानी की बात है कि एसएनसीयू में कार्यरत किसी भी नर्स या कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगती है.

शहर के लोहिया नगर निवासी नंदनी देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार की रात 10:30 बजे में नंदनी देवी ने एक बेटे को जन्म दिया और उस बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयु में भर्ती कराया गया. रविवार की शाम 7 बजे जब बच्चे को दूध पिलाने के लिए बच्चे के परिजन एसएनसीयू में पहुंचे और नर्स से बच्चे की मांग की तो पता चला कि बच्चा गायब है.

जांच में जुटी पुलिस
बच्चे के लापता होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी परिजनों ने एसएनसीयू में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं घटना की गंभीरता के देखते हुए सिविल सर्जन डाॅ. प्रमोद कुमार सिंह रात सवा 10 बजे सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. सिविल सर्जन ने कहा कि गड़बड़ी हुई है इसकी जांच की जा रही है. हालांकि कभी-कभी बच्चे के काफी संख्याओं में परिजन पहुंचने लगते हैं, जिससे कन्फ्यूजन भी होता है. लेकिन बच्चा लापता है इसकी पूरी जांच की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.