दिल्ली के 13 हॉट स्पॉट जहां की हवा हुई बेहद जहरीली, लिस्ट में देखें प्रदूषण का लेवल

0 31

दिल्ली में ठंड के दस्तक के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी सभी प्रकार के प्रदूषण की जकड़ में आती जा रही है और शहर में वायु की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है.

हालांकि, एक नवीनतम अनुसंधान के अनुसार, पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष पराली जलाने की दर में कमी आई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 277 दर्ज किया गया.

दिल्ली के 35 निगरानी केंद्रों में से 14 ने वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि शनिवार को यह संख्या 11 थी.

एक स्वस्थ शरीर के लिए 0-50 AQI बेस्ट माना जाता है

दिल्ली का इलाका AQI @ 6.00AM कौन सा ‘जहर’ कितना औसत
आनंद विहार 367 PM 2.5 का लेवल हाई 317
मुंडका 332 PM 10 लेवल हाई 310
वजीरपुर 350 PM 10 लेवल हाई 285
जहांगीरपुरी 345 PM 10 लेवल हाई 309
आरके पुरम 343 PM 2.5 का लेवल हाई 263
ओखला  296 PM 10 लेवल हाई 243
बवाना 366 PM 2.5 का लेवल हाई 366
विवेक विहार 320 PM 10 लेवल हाई 277
नरेला 321 PM 10 लेवल हाई 321
अशोक विहार 331 PM 2.5 का लेवल हाई 267
द्वारका 324 PM 10 लेवल हाई 278
पंजाबी बाग 330 PM 2.5 का लेवल हाई 283
रोहिणी 344 PM 10 लेवल हाई 295
Leave A Reply

Your email address will not be published.