ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर किया फोन, ओटीपी लेकर तोड़ी एफडी; वकील के खाते से उड़ा दिए 32 लाख रुपये

0 17

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं, जहां वो रांची में ऐतिहासिक रोड शो करेंगे। इसके साथ ही पीएम जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत बोकारो के चंदनक्यारी से की है, जहां वो जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद वो गुमला में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे के बाद रांची में पीएम मोदी का लगभग 3 किलोमीटर लंबो रोड शो होगा।
झारखंड में चल रही भाजपा की आंधी

बोकारो के चंदनक्यारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है। छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है : रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA सरकार।
पीएम मोदी ने आगे कहा,” झारखंड हमने (भाजपा) बनाया है, हम ही संवारेंगे। ऐसे लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड राज्य के निर्माण के विरोधी रहे हैं।आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं।

खाते की जानकारी देने पर हो गया विश्वास

एडवोकेट को खाते की सारी जानकारी देकर, उनकी जन्मतिथि भी बताई। इस पर उन्हें पूरा विश्वास हो गया। उन्होंने फोन में आए ओटीपी को बता दिया। इसके बाद उनके फोन में रुपये कटने के मैसेज आने लगे। आनन-फानन में वह बैंक पहुंचे और खाते को फ्रीज करने के साथ ही स्टेटमेंट मांगा।

आरोप है बैंक कर्मचारी ने पहली बार में आधा-अधूरा स्टेटमेंट दिया। इससे वह 1930 पर शिकायत दर्ज नहीं कर सके। पुलिस के कहने पर दोबारा वह बैंक गए और इस बार उन्हें पूरा स्टेटमेंट दिया गया।

एडवोकेट का यह भी कहना है कि जब उनके खाते से नौ बार में करीब 31 लाख रुपये कट चुके थे, तब उन्होंने बैंक कर्मचारी को खाता फ्रीज करने के लिए कहा था। खाता फ्रीज करने के बाद भी उनकी 13 लाख रुपये की एक और एफडी टूटी व एक लाख रुपये खाते से ट्रांसफर किए गए। साइबर पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

जानकार बनकर 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी
साइबर ठगों ने जानकार बनकर एक युवक से 25 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। सेक्टर 59 निवासी गिरिराज पांडेय ने साइबर थाना दक्षिण पुलिस को बताया कि बीते दिनों उनके पास एक व्यक्ति ने फोन किया। कहा कि वह उनका जानकार बोल रहा है।

गलती से उसने 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। उसने इसका स्क्रीनशाट भी भेजा। इसके भरोसे में आकर बिना खाता चेक किए गिरिराज ने रुपये पेटीएम कर दिए। इसके बाद खाता चेक करने पर धोखाधड़ी का पता चला।

ऑनलाइन सोफा बेचने के नाम पर 68 हजार ठगे
साइबर ठगों ने एक महिला से सोफा खरीदने का झांसा देकर 68 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। साइबर थाना दक्षिण पुलिस को दी शिकायत पर में हरप्रीत कौर ने बताया कि उन्होंने क्वीकर पर अपना पुराना सोफा बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह सोफा खरीदेगा। इसके बाद वाउचर से पैसे भेजने के नाम पर उनसे दो बार में 68 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.