आगे-आगे राकेश टिकैत, पीछे-पीछे पुलिस, देखिए जरा क्यों मची यह भागमभाग

0 40

उत्तर प्रदेश में किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि राकेश टिकैत आगे-आगे भाग रहे हैं और पुलिस उनका पीछा कर रही है. हालांकि कुछ ही समय के बाद राकेश टिकैत को पुलिस अपने कब्जे में ले लेती है.

हिरासत में लिए जाने के बाद राकेश टिकैत ने सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो टप्पल से लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि हम शाम 4:00 बजे तक सरकार और प्रशासन का इंतजार करेंगे. अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो आंदोलन की नई रणनीति का ऐलान करेंगे. यह लड़ाई अब आर-पार की होगी.”

किसानों के इन समस्याओं का समाधान यूपी सरकार करेगी: राकेश टिकैत
बुधवार की सुबह से पुलिस हिरासत में लिए गए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत ने शाम को रिहा होने के बाद कहा कि पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे किसान, गौतम बुद्ध नगर में किसान पंचायत में लिए गए निर्णय को पूरी तरह से मानेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 50 से अधिक पुलिस थानों पर हिरासत में लिए गए किसानों को अपने अपने स्थानों पर पंचायत करने की सलाह दी गई है. टिकैत ने कहा, ‘‘हम इन पंचायतों में किए गए सभी निर्णयों का सम्मान करेंगे.”

टिकैत ने यह खुलासा भी किया कि किसान नेता विरोध प्रदर्शन के लिए अपने ट्रैक्टर से लखनऊ जाने की संभावना पर विचार कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘जिन मुद्दों का हम सामना कर रहे हैं, वे उत्तर प्रदेश सरकार से जुड़े हैं और वहीं से समाधान आना चाहिए.” किसान लंबे संघर्ष की तैयारी में हैं. उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम एक दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ टिकैत को टप्पल थाने से रिहा कर दिया गया जिसके बाद उन्होंने पूरे प्रदेश में धरना करने का संदेश इन किसानों को दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.