हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार आज, कांग्रेस और RJD से कौन-कौन बनेगा मंत्री

0 20

झारखंड में हेमंत सोरेन आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं.

वहां कैबिनेट विस्तार का जो फॉर्मूला सामने आया है, उसके मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा के 5, कांग्रेस के 4 और RJD कोटे से 1 मंत्री शपथ लेंगे. कांग्रेस की ओर से मंत्रियों के नाम तय ना हो पाने से कैबिनेट का विस्तार अटका हुआ था. लेकिन अब सरकार में भागीदारी का समीकरण साफ हो गया है. जैसे ही कांग्रेस ने अपने नाम फाइनल किए शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई.

झारखंड मंत्रिमंडल के विस्तार में कांग्रेस से ये विधायक लेंगे शपथ
दीपिका पांडे सिंह, ये अभी भी मंत्री थी. इनका विधान सभा महगामा संथाल परगना में हैं.राधा कृष्ण किशोर दलित समुदाय से आते हैं और वरिष्ठ विधायक रहे हैं. ये पलामू क्षेत्र से हैं. डॉक्टर इरफान अंसारी, ये भी अभी मंत्री थे. इनकी विधान सभा जामताड़ा हैं.शिल्पी नेहा तिर्की आदिवासी समुदाय से आती हैं. इनके पिता बंधु तिर्की भी कई टर्म विधायक रहे हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा से मंत्री पद के लिए संभावित नाम
रामदास सोरेनदीपक बिरुआहफीजुल हसन सविता महतो या मथुरा महतो ( इनमें से एक )अनंत प्रताप देव
राष्ट्रीय जनता दल से संजय यादव जो गोड्डा से विधायक हैं वो भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. रांची स्थित राजभवन में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में 10 विधायक मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. नई सरकार के गठन का जो फॉर्मूला सामने आया है उसके मुताबिक कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की संख्या में तो कोई कटौती नहीं हो रही है. लेकिन विभागों की संख्या कम हो सकती है.

सरकार के गठन पर बनी सहमति
मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा से 5, कांग्रेस से 4 और राष्ट्रीय जनता दल से एक विधायक को मंत्री बनाए जाने के फॉर्मूले पर गठबंधन में सहमति बन चुकी है. RJD से गोड्डा के विधायक संजय यादव का मंत्री बनना लगभग पक्का हो चुका है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सूत्रों के हवाले से यह सूचना सामने आई है. पहले देवघर के विधायक सुरेश पासवान के नाम की चर्चा चल रही थी, लेकिन अब उन्हें पार्टी विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है.

प्रोटेम स्पीकर की हो चुकी है नियुक्ति

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. राजभवन के अनुसार समारोह की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी द्वारा दोपहर के आसपास शपथ लेने के साथ होगी. झामुमो के वरिष्ठ विधायक मरांडी को 28 नवंबर को कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था. नियमित स्पीकर के चुने जाने तक वे सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे. मरांडी के शपथ लेने के बाद मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.