जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ा हमला नाकाम कर दिया है. दरअसल, पलहालन में श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर आतंकियों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) प्लांट कर रखी थी.
जिसका समय पर पता लगाकर एक बड़ा हमला नाकाम कर दिया गया है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले थे. अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह उधमपुर जिले में दो पुलिसकर्मी गोली लगने से मृत पाए गए. घटना के पीछे आपसी रंजिश को कारण माना जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे जिला मुख्यालय में काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन में गोलियों से छलनी पुलिसकर्मियों के शव पड़े देखे गए. उन्होंने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद हुई.