दिल्ली में घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी; कई इलाकों में AQI 350 के पार

0 10

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के शहरों में कोहरे की परत छाई हुई है। इससे सड़क से लेकर हवाई मार्ग तक प्रभावित हो रहा है।

राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर भयंकर कोहरे के चलते कई उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। इसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार, जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं और यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान के संबंध में जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें।

CAT III क्या है?

CAT III अनुपालन का मतलब यह है कि एयरक्राफ्ट या एयरपोर्ट इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम से लैस है जो फ्लाइट को कम विजिबिलिटी वाली स्थिति में उतरने की अनुमति देता है।

बारिश के बाद GRAP के 4 के प्रतिबंध हटाए गए
दिल्ली में बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज होने के बाद मंगलवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चरण IV के तहत दिल्ली और एनसीआर में कई प्रतिबंध हटा दिए गए। मंगलवार को औसत एयर इंडेक्स (एक्यूआई) 369 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। आने वाले दिनों में इसमें और सुधार की उम्मीद है।

इन प्रतिबंधों को हटाया गया
सभी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध हटाया गया
दिल्ली में गैर-आवश्यक प्रदूषणकारी ट्रकों का प्रवेश से प्रतिबंध हटाया गया
कक्षा 10 और 12 को छोड़कर सभी वर्गों को अनिवार्य रूप से हाइब्रिड मोड में चलाना।
बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध
हालांकि अभी चरण I, II और III के तहत प्रतिबंध लागू रहेंगे।

आज कैसा है एक्यूआई का हाल?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार सुबह सात बजे दिल्ली के कई इलाकों में एयर इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में है। आनंद विहार में एक्यूआई 363, अलीपुर 329, अशोक विहार में 372, द्वारका सेक्टर-8 में 374 और जहांगीरपुरी में 375 दर्ज किया गया। आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में घने कोहरे की संभावना है।

बारिश ने बढ़ाई ठंड
मंगलवार को बारिश होने से दिल्ली-एनसीआर में सर्दी और बढ़ गई। ठंडी हवा चलने से लोग ठिठुर गए। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार और बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इससे लोगों को भी सर्दी से थोड़ी राहत रहेगी। बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। यानी दोनों दिन मौसम थोड़ा गर्म रहेगा। इससे पहले मंगलवार को गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहा। सुबह से ही बादल छाए रहने और धूप नहीं निकलने से लोगों को अधिक सर्दी महसूस हुई।

शुक्रवार को भी बारिश होने की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार दो दिन राहत रहने के बाद शुक्रवार को भी बारिश होने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। यानी अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इससे फिर से सर्दी और अधिक बढ़ जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.