Mann Ki Baat: बस्तर Olympic की तारीफ, महाकुंभ में AI का जिक्र; मन की बात में क्या बोले पीएम मोदी?

0 12

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से मन की बात की। ये मन की बात कार्यक्रम का 117वां एपिसोड है। पीएम ने सबसे पहले लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल भारत का असर अब दिखने लगा है। डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच सकेंगे। यही नेविगेशन सिस्टम आपको पार्किंग स्थलों तक पहुंचने में भी मदद करेगा।

महाकुंभ 2025 में होगा AI का इस्तेमाल
पीएम ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र को AI संचालित कैमरों से कवर किया जा रहा है। कुंभ के दौरान अगर कोई अपने परिजनों से बिछड़ जाता है तो ये कैमरे उसे ढूंढने में मदद करेंगे। श्रद्धालुओं को डिजिटल खोया-पाया केंद्र की सुविधा भी मिलेगी।

संविधान हमारा मार्गदर्शक
पीएम ने इसी के साथ संविधान पर भी अपनी बात रखी और कहा कि 26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान 75 साल पूरे कर रहा है। संविधान हमारा मार्गदर्शक है और निर्माताओं ने जो संविधान सौंपा है वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है।

पीएम ने आगे कहा कि इस वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस पर भारत अपने संविधान को अपनाने के 75 वर्ष मनाएगा। उन्होंने कहा कि इस मील के पत्थर का सम्मान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और अपने वीडियो साझा करने के लिए शुरू किया गया है, जिससे सामूहिक गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
बस्तर Olympic की तारीफ
पीएम ने कहा कि बस्तर में एक अनूठा Olympic शुरू हुआ है। बस्तर Olympic से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर Olympic का सपना साकार हुआ है। आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है।

बच्चों की एनिमेटिड सीरीज KTB का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बच्चों की एनिमेटिड सीरीज KTB का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कृष, तृष और बाल्टीबॉय… आपको शायद पता होगा कि ये बच्चों की पसंदीदा एनिमेडिट सीरीज है और इसका नाम है KTB- भारत हैं हम। पीएम ने कहा कि अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है। ये तीनों पात्र हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायक-नायिकाओं के बारे में बताते हैं जिनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.