वश में होगा मनचाहा प्यार, ग्लैमरस साध्वी हर्षा ने बताया मंत्र, कहा-11 दिन में काम न हुआ तो…

0 8

महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर साध्वी के भेष में एक महिला की तस्‍वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी.

वायरल तस्‍वीरों और वीडियो में उन्हें सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस साध्वी बताया जाने लगा. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि मैं कोई साध्वी नहीं हूं, अभी तो सनातन को जान रही हूं. हर्षा रिछारिया नाम की इस महिला की @host_harsha नाम से बनी इंस्टाग्राम आईडी पर उनकी ढेरों रील्स हैं जो उनके नए रूप के सामने आने के बाद से अधिक चर्चित हो गई हैं. इन्हीं में से एक वीडियो ऐसा ही जिसमें वे माथे पर टीका चंदन लगाए और गले में स्फूटिक की माला पहने बैठी हैं और अपने फॉलोअर्स को कुछ बता रही हैं.

वीडियो में हर्षा कहती हैं – हर-हर महादेव, जय श्री राम. काफी लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं कि दीदी हमें हमारा मनचाहा प्यार वश में करना है ताकि वो हमसे शादी कर ले और कभी दूर न जाए. तो आज मैं आपको ऐसा एक मंत्र बताने वाली हूं जिसे आप अपने जीवन में अपना मनचाहा प्यार, गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड को अपने वश में कर सकते हैं. वो आप को कभी छोड़कर नहीं जाएगा. आपकी हर बात मानेगा.

उन्होंने आगे कहा- ‘और वो मंत्र है- ऊं गिली गिली छू… ऊं फट् स्वाहा. इस मंत्र का आपको डेली 1008 बार जाप करना है. और अगले 11 दिन तक करना है. अगर बारहवें दिन तक आपको कोई रिजल्ट नहीं मिलता तो वापस से कमेंट करना, नया मंत्र बताऊंगी. मैं खुद ढूंढ रही हूं.’ इस प्वाइंट पर समझ आता है कि ये एक फनी रील है और ऐसा कोई मंत्र नहीं है बल्कि हर्षा सिर्फ मजेदार रील बना रही थीं.

एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि वे एक्टिंग के काम को छोड़कर सुकून की तलाश में इस राह पर चली हैं और अभी सनातन को समझ रही हैं.. उन्होंने कहा थ कि मैं 30 साल की हूं, उत्तराखंड से आई हूं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं. ताजा तस्वीरों के अलावा उनकी पुरानी ग्लैमरस तस्वीरें की खूब वायरल हैं जिसमें उनका मॉर्डन अवतार है.

आपको बता दें कि हर्षा रिछारिया निरंजनी अखाड़े की शिष्या हैं. उनका जन्म यूपी के झांसी में हुआ, बाद में वो एमपी के भोपाल में शिफ्ट हो गईं. माता-पिता आज भी भोपाल में ही रहते हैं. वहीं, हर्षा ने काफी टाइम तक मुंबई और दिल्ली आदि शहरों में रहकर काम किया. बाद में उनका मन अध्यात्म की ओर मुड़ गया. पिछले काफी वक्त से वो उत्तराखंड में रहकर साधना कर रही हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.