Manipur Violence: मणिपुर में हथियार-गोला बारूद का जखीरा बरामद, गुप्त सूचना पर सेना ने की कार्रवाई; जांच में जुटी पुलिस
भारतीय सेना ने मणिपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की।
बरामद हथियारों में इम्प्रोवाइज्ड लंबी दूरी की मोर्टार (पोम्पी), एक 303 राइफल, 12 बोर की दो बंदूक, दो हैंड ग्रेनेड, गोला-बारूद आदि शामिल हैं।
गुप्त सूचना पर सेना ने चलाया तलाशी अभियान
रक्षा मंत्रालय मणिपुर ने बताया कि सेना को राज्य के इंफाल पूर्व जिले के ग्वालताबी गांव के सामान्य क्षेत्र में हथियारों व गोला-बारूद होने की पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना पर सेना ने मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया।
मणिपुर पुलिस कर रही है जांच
बरामद हथियारों व गोला-बारूद को आगे की जांच के लिए मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। सुरक्षा बल मणिपुर राज्य में शांति और सद्भाव की शीघ्र बहाली के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध हैं।