जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सेना के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो जवान भी जख्मी

0 69

दक्षिणी कश्मीर के अवंतीपोरा जिले के पड़गामपोरा इलाके में आतंकियों के साथ देर रात हुए एनकाउंटर में एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने ढ़ेर कर दिया है.

आतंकियों के खिलाफ इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों के दो जवान घायल होने की खबर है. अवंतीपोरा के पड़गामपोरा इलाके में जब सुरक्षा बलों के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे तब आतंकियों ने अचानक उन पर हमला बोला दिया, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

इस दौरान हुई फायरिंग में एक आतंकी मारा गया है पर उसके शव को अभी तक बरामद नही किया गया है. इस ऑपरेशन में

दो जवान भी जख्मी हो गए है. जख्मी जवानों को सेना के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. एनकाउंटर में मारे गए आतंकी की पहचान नही हो पाई है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल मुठभेड़ जारी है. वहां पर एक और आतंकी के होने की खबर सामने आ रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.