उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, गांव के दबंगों ने दलित युवक का सिर मुंडवा दिया और घर के परिजनों पर हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.
पीड़ितों का कहना है कि दबंगों के घर में काम नहीं करने के कारण हमला हुआ है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शनिवार की सुबह स्थानीय थाना पुलिस के कार्रवाई न करने से पासी कल्याण समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया. आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
खागा कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर ऐलई गांव में दलित युवक का सिर मुंडवाकर घूमाने पर लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने हंगामा किया, साथ ही साथ दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी एक दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ घर आ धमके और ऐसा कृत्य किया.
पीड़ित के पिता का कहना है कि बेटे की तबीयत खराब थी इसलिए वो काम करने नहीं जा सका, ऐसे में दबंगों ने बदले की भावना दिखाते हुए बेटे का सिर मुंडन करवा दिया साथ ही साथ परिवार के लोगों पर भी हमला कर दिया.
धर्मांतरण का भी लगाया आरोप
दबंगों ने पीड़ित को मंदिर में ले जाकर राम चरित्र मानस का पाठ करवाया जबकि वह हिन्दू है फिर भी ऐसा कृत्य किया गया. वहीं इस मामले में SDM ने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.हालांकि इस मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि दोनों पक्षो से मुकदमा दर्ज किया गया है
इस मामले की जांच DSP खागा को दी गई है जांच में पीड़ित के ऊपर आरोप है कि वह वर्ष 2022 में धर्म परिवर्तन कराए जाने का मुकदमा दर्ज था.पुनः गांव के लोगो का धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर बजरंगदल के लोग हिन्दू संगठन के साथ पहुंचकर विरोध किया था.
वहीं पीड़ित शिव बरन उर्फ पूतानी की तहरीर पर 389/24 मुकदमा संख्या आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.वहीं गांव के कुछ लोगो द्वारा दी गई तहरीर पर शिवबरन उर्फ पूतानी के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने का मुकदमा दर्ज किया गया है.वहीं इस मामले की जांच एडिशनल एसपी द्वारा की जा रही है.