जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों का सहयोगी गिरफ्तार

0 95

सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर उससे हथियार और गोला-बारूद जब्त किया.

पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बारामूला के कुंजेर इलाके के करहामा में राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधि के संबंध में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान संयुक्त तलाशी दल ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट-एलईटी का एक मोर्चा) के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया.

प्रवक्ता ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान करहामा कुंजर निवासी वसीम अहमद वार के रूप में की है. उन्होंने बताया कि उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक हथगोला, दो एके-47 मैगजीन और 20 कारतूस बरामद किए गए. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.