दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे ही शहर की आबोहवा में जहर घुलता जा रहा है. आज (29 अक्टूबर) सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता (AQI) 309 दर्ज की गई, जो बेहद खराब श्रेणी में आती है.
देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में तेजी से गिरावट के कारण ठंड का अहसास शुरु हो गया है. दिल्ली से यूपी तक उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड शुरु हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में उत्तर-पूर्वी राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की गुंजाइश है.
मौसम विभाग के अनुसार 30 अक्टूबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश की गतिविधियां 29 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है. ये बारिश धीरे-धीरे दक्षिण भारत में बढ़ जायेंगी. शेष भारत में उत्तर पश्चिमी दिशा से चलने वाले हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड में भी इजाफा होगा. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अक्टूबर से देश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में निचले क्षोभमंडल के स्तर में उत्तर-पूर्वी हवाओं के साथ पूर्वोत्तर मानसून की बारिश हो सकती है. मौसम की परिस्थितियों की वजह से 29 और 30 अक्टूबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और केरल में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि 30 अक्टूबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.