अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का ‘सुप्रीम’ फैसला, गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को खत्‍म किया

0 111

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक बड़े फैसले में गर्भपात के अधिकार को समाप्‍त कर दिया जो अमेरिकी राजनीति के सबसे विभाजनकारी और कटु संघर्ष वाले मुद्दों में से एक रहा है.

कोर्ट ने वर्ष 1973 के रो बनाम वेड (Roe v Wade) के ऐतिहासिक फैसले को पलट किया जिसमें एक महिला के गर्भपात के अधिकार को सुनिश्चित किया गया था और कहा कि अलग-अलग राज्‍य इस प्रक्रिया को इजाजत दे सकते हैं या प्रतिबंधित कर सकते हैं.

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, “संविधान गर्भपात का अधिकार प्रदान नहीं करता. Roe v Wade केस को ओवररूल कर दिया गया है और गर्भपात को विनियमित करने के अधिकार को लोगों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को वापस कर दिया गया है. “

Leave A Reply

Your email address will not be published.