लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

0 29

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रस को एक और झटका लगा है. एक तरफ संजय निरुपम ने पार्टी छोड़ दी तो दूसरी तरफ गौरव वल्लभ ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

पार्टी छोड़ने से पहले गौरव वल्लभ ने एक्स पर ट्वीट कर कांग्रेस का हाल-ए-बयां किया. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस तरह से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें वह ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि न तो वह सनातन विरोधी नारे लगा सकते हैं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकते हैं. इसलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.

गौरव वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम लिखे अपने इस्तीफे की एक कॉपी सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने लिखा कि भावुक होने के साथ ही उनका मन भी बहुत व्यथित है. वह बहुत कुछ लिखना और कहना चाहते हैं, लेकिन उनके संस्कार इसमें आड़े आ रहे हैं.लेकिन फिर भी वह आपनी बातों के सामने रख रहे हैं. गौरव ने कहा कि उनको लगता है कि सच को छिपाना अपराध होता है और वह इस अपराध में भागी नहीं बन सकते.

Leave A Reply

Your email address will not be published.