दक्षिण कोरिया (South Korea plane crash) में हुए दुखद विमान हादसे के कुछ ही घंटों बाद ही अब एक और बड़ा हादसा हुआ है।
दरअसल, हादसा कनाडा के हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर हुआ, जब रनवे से विमान फिसल गया। इसके बाद एयर कनाडा के विमान के एक हिस्से में आग लग गई। बता दें कि आज सुबह ही दक्षिण कोरिया में विमान हादसा हुआ था, जिसमें 179 लोगों की मौत हो गई।
विमान के एक हिस्से में फैली आग
हवाई अड्डे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। PAL एयरलाइंस द्वारा संचालित एयर कनाडा (Air Canada plane accident) की उड़ान संख्या 2259 सेंट जॉन्स न्यूफाउंडलैंड से आई थी, जब लैंडिंग गियर में खराबी के कारण आग लग गई जो विमान के एक हिस्से में फैल गई। हालांकि, हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
टायर के सही तरीके से नहीं खुलने पर हुआ हादसा
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब विमान रनवे पर आया और एक टायर सही तरीके से नहीं खुल पाया। इससे विमान का संतुलन बिगड़ गया और एक पंख टरमैक से रगड़ने लगा, जिससे विमान के हिस्से में आग लग गई।
यात्री ने बताई हादसे की पूरी कहानी
विमान में सवार एक यात्री निक्की वैलेंटाइन ने कनाडा की स्थानीय मीडिया CBC न्यूज को बताया कि विमान बाईं ओर लगभग 20 डिग्री के कोण पर झुक गया था और जैसे ही ये हुआ एक बहुत तेज आवाज आई, जैसे पूरा विमान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। निक्की ने कहा कि विमान का टायर रनवे पर फिसल गया था। विमान काफी हिलने लगा और हमें विमान के बाईं ओर आग दिखाई देने लगी और खिड़कियों से धुआं निकलने लगा।
दक्षिण कोरिया प्लेन क्रैश में 179 की गई जान
बता दें कि इससे पहले आज सुबह ही दक्षिण कोरिया में प्लेन क्रैश के चलते 179 लोगों की जान चली गई। विमान में 181 लोग सवार थे, जिसमें से केवल दो को ही बचाया जा सका। जेजू एयर द्वारा संचालित एक बोइंग 737-800 विमान दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।