ज्ञानवापी स्थित मां शृंगार गौरी के नियमित पूजा-पाठ की अनुमति देने को लेकर जिला जज संजीव पांडेय की अदालत में लंबित मुकदमे की सुनवाई शनिवार को हुई।
इस दौरान वकील विष्णु शंकर जैन ने जिला जज की अदालत में लंबित शृंगार गौरी और इसके साथ संबद्ध छह अन्य मुकदमे हाई कोर्ट में स्थानांतरित करने की अपील करते हुए इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका की जानकारी भी दी।
उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि की तरह ज्ञानवापी से जुड़े मामले भी अत्यंत संवेदनशील हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि के मुकदमों की सुनवाई हाई कोर्ट में की गई थी। अब मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण की सुनवाई भी वहीं चल रही है।
ऐसे में ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई जिला जज की अदालत से हाई कोर्ट स्थानांतरित कर दी जाए। ज्ञानवापी में नए मंदिर के निर्माण व हिंदुओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने को लेकर 1991 में दाखिल मुकदमे के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने पहले ही जिला जज की अदालत में चल रहे ज्ञानवापी के मुकदमों की सुनवाई हाई कोर्ट में कराने का निवेदन करते हुए याचिका दायर की है।