मौसम कर रहा हैरान: रात में दिल्ली-NCR में आया धूल का तूफान, जानें गर्मी-बारिश पर क्या भविष्यवाणी

0 90

दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सों में शुक्रवार देर शाम धूल भरी आंधी और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आनेवाले दिनों में दिल्ली-NCR में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम कार्यालय के मुताबिक, शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा आईएमडी ने 12 और 13 मई को भी दिल्ली में हल्की बारिश की आशंका जाहिर की है. यानी मई के महीने में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के मद्देनजर लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक परामर्श में कहा,‘‘निवासियों से आग्रह किया जाता है कि वे घरों के अंदर ही रहें, अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें.” आईएमडी ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से परहेज करने की सलाह दी.

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल की इस अवधि के लिए सामान्य है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 47 से 64 प्रतिशत के बीच रही.

अप्रैल में कम रहा न्यूनतम तापमान

इस साल अप्रैल के महीने में कम गर्मी देखने को मिली है. बीते 12 सालों में राष्ट्रीय राजधानी में अप्रैल में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. वहीं मई के महीने में भी बारिश से तापमान पर असर पड़ा है और पारा लुढ़का है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.