पुलिस एनकाउंटर में मारा गया असम का सबसे कुख्यात गैंगस्टर अफजल बरहुइया, सेंट्रो कार में हुई गोलीबारी

0 87

असम के हैलाकांडी जिले में सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अफजल हुसैन बरहुइया मारा गया है।

पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ कई केस दर्ज थे। पुलिस ने कहा, अफजल हुसैन बरहुइया राज्य में सर्वाधिक वांछित अपराधियों में से एक था।

पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गैंगस्टर अफजल हुसैन बरहुइया और उसके सहयोगी को सेंट्रो कार में एक बाजार से गुजर रहे हैं।

एनकाउंटर में पुलिस ने गैंगस्टर अफजल को गोली मारी
जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को आते देखा, अफजल बरहुइया का सहयोगी कार से उतरकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बरहुइया ड्राइवर सीट पर ही बैठा रहा। गोलीबारी में पुलिस ने गैंगस्टर अफजल को गोली मार दी।

पुलिस ने पहले अफजल को गिरफ्तार करने की कोशिश की
पुलिस ने कहा कि पहले अफजल को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, इसके लिए पुलिस ने कई किलोमीटर तक उसकी कार का पीछा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.