जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गोलीबारी में एक जवान घायल

0 70

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूंछ के पास बट्टल सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक तड़के सुबह तीन बजे घुसपैठ का प्रयास किया गया था. इस दौरान भारी गोलीबारी भी हुई, आतंकियों की तरफ से हुई गोलीबारी में एक जवान भी घायल हो गया. फिलहाल सेना का ऑपरेशन जारी है.

सेना ने घुसपैठ के बारे में क्या बताया
सेना की XVI कोर ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह करीब 3 बजे हमला किया और गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया. पिछले दो दिनों में जम्मू क्षेत्र में यह दूसरी आतंकी घटना है. व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा, “सतर्क सैनिकों ने सुबह तीन बजे बटालियन सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर प्रभावी गोलीबारी कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. भारी गोलीबारी के दौरान एक बहादुर जवान घायल हो गया और ऑपरेशन जारी है.”

घाटी में पिछले दिनों आतंकी हमले बढ़े
घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे समय में हुई है जब जम्मू में कई आतंकी हमले हो चुके हैं. पिछले 32 महीनों में इस क्षेत्र में आतंकियों से लड़ते हुए 48 सैनिक शहीद हो चुके हैं. सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया और आतंकवादी हमलों में हुई नाटकीय वृद्धि से निपटने के उपायों पर चर्चा की. उनके दौरे के 24 घंटे के भीतर ही आतंकवादियों ने राजौरी में सेना के एक शिविर पर हमला कर दिया.

सोमवार की सुबह हुई गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया, सेना की ओर से की गई भारी जवाबी कार्रवाई के कारण हमलावर भागने पर मजबूर हो गए. पिछले शुक्रवार को आतंकवादियों ने डोडा जिले के एक स्कूल में बने अस्थायी सेना शिविर पर गोलीबारी की थी. इसी इलाके में पिछले हफ्ते एक कैप्टन समेत चार सैनिक शहीद गए थे. इसके कुछ दिन पहले ही कठुआ में घात लगाकर किए गए हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.