AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 265 रनों पर की डिक्लेयर, इंग्लैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 388 रन

0 89

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी ‘द एशेज’ का चौथा टेस्ट मुकाबला सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में मेहमान टीम इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 388 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है. इससे पहले आज ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी भी 265/6 रनों पर घोषित कर दी.

टीम के लिए पहली पारी में 137 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले 35 वर्षीय बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने दूसरी पारी में भी नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 206 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 138 गेंदों का सामना किया. ख्वाजा के बल्ले से इस खूबसूरत पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्के निकले.

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक लीच ने सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. उन्होंने हैरिस, स्मिथ, ग्रीन और कैरी को शिकार बनाया. इसके अलावा तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दो सफलता प्राप्त की. वुड ने वॉर्नर और लाबुशेन का विकेट चटकाया.

बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 416 रन बनाने में कामयाब रही थी. वहीं मेहमान टीम इंग्लैंड 294 रन बनाने में कामयाब रही. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 122 रनों की बढ़त हासिल हुई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.