ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी एरोन फिंच ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

0 77

ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने इटंरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बता दें कि वनडे औऱ टेस्ट से पहले ही फिंच ही खुद को अलग कर लिया था.

लेकिन अब उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल से भी संन्यास लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. बता दें कि फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. फिंच भले ही वनडे और टेस्ट में कोई कमाल नहीं कर पाए लेकिन टी-20 में उनका परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा है.

एरोन फिंच का करियर संत्रिप्त में
5406 रन वनडे में
3120 रन, T20I में
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 8804 रन, 19 शतक
T20I में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
कप्तान के रूप में T20 WC जीता.

T20I क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान, फिंच बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते रहेंगे. साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम फिंच की कप्तानी में टी-20 का खिताब बचा नहीं पाई जिसके बाद से उनके करियर पर सवाल खड़े होने लगे थे .

Leave A Reply

Your email address will not be published.