जारी इंडियन प्रीमियर लीग में आज रविवार के दिन के दूसरे मुकाबले में डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने बेंगलोर को चौंकाते हुए उसे पांच विकेट से हराकर अपना विजयी अभियान शुरू किया.
पंजाब इस मैच में जीत के लिए 206 रनों का पीछा कर रहा था और जब उसने पांच विकेट गंवा दिए, तो बेंगलोर की जीत तय मानी जा रही थी.
एक समय पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों पर 36 रन की दरकार थी और पिच पर दोनों ही नए बल्लेबाज शाहरुख खान और विंडीज के ओडेन स्मिथ थे.
ऐसे समय जब सिराज 18वां ओवर लेकर आए, तो ओडेन स्मिथ ने तीन छक्कों के साथ ओवर में 25 रन बटोरते हुए मैच की पूरी तस्वीर बदल दी. यहां से पंजाब को 12 गेंदों पर 13 रन बनाने थे, जो उसने छह गेंद बाकी रहते बना लिए और बेंगलोर के हाथ से एक तय जीत फिसल गयी.
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों की वास्तविक फाइनल XI इस प्रकार हैं:
बेंगलोर: 1. फैफ डु प्लेसी (कप्तान) 2. अनुज रावत 3. विराट कोहली 4. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 5. शरफेन रदरफोर्ड 6. डेविड विली 7. वैनिंदु हसारंगा 8. शाहबाज अहमद 9. हर्षल पटेल 10. मोहम्मद सिराज 11. आकाश दीप
पंजाब: 1. मयंक अग्रवाल (कप्तान) 2. शिखऱ धवन 3. लियाम लिविंगस्टोन 4. भनुका राजपक्षे 5. ओडेन स्मिथ 6. शाहरुख खान 7. राज बावा 8. अर्शदीप सिंह 9. हरप्रीत बरार 10. संदीप शर्मा 11. राहुल चाहर