कर्ज संकट में फंसी स्पाइसजेट के खिलाफ दिवालिया अर्जी दाखिल, ईएलएफ का ब्याज समेत 1.6 करोड़ डॉलर बाकी

0 32

विमानों का इंजन मुहैया कराने वाली कंपनी इंजन लीज फाइनेंस (ईएलएफ) ने करीब 100 करोड़ रुपये की देनदारी के मामले में कर्ज संकट में फंसी एयरलाइन स्पाइसजेट के खिलाफ दिवालिया अर्जी दाखिल की है।

स्पाइसजेट पर किराये के 1.6 करोड़ डॉलर
ईएलएफ ने स्पाइसजेट को आठ विमान इंजन पट्टे पर दिए हैं। उसने दावा किया है कि स्पाइसजेट पर किराये एवं ब्याज समेत करीब 1.6 करोड़ डॉलर की देनदारी बनती है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की दिल्ली पीठ ने बुधवार को इस याचिका पर संक्षिप्त सुनवाई की।

ईएलएफ ने 2017 में स्पाइसजेट से किया था समझौता
इस दौरान स्पाइसजेट के वकील ने याचिका पर अपना पक्ष रखने के लिए समय देने की गुहार लगाई। इस पर महेंद्र खंडेलवाल और संजीव रंजन की पीठ ने स्पाइसजेट को याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। ईएलएफ ने वर्ष 2017 में स्पाइसजेट को इंजन पट्टे पर देने का समझौता किया था। स्पाइसजेट अप्रैल, 2021 से ही समय पर भुगतान नहीं कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.