रिलीज से पहले Kangana Ranaut ने नागपुर में रखी Émergency की स्क्रीनिंग, फिल्म देखने पहुंचे नितिन गडकरी

0 13

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी बेहद जल्द सिनेमाघरों में होगी। इस फिल्म की रिलीज को लेकर बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस एक्साइटेड भी हैं।

इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस बीच नागपुर में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। रिलीज से पहले ही फिल्म देखने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) पहुंचे। आइए जानते हैं कि उन्होंने इमरजेंसी के बारे में क्या कहा है।

लंबे इंतजार के बाद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों (Emergency Relase Date) में दस्तक देगी। इसमें उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म साल 1975 में लगाए गए आपातकाल की घटना को दिखाती है। हाल ही में कंगना रनौत ने नितिन गडकरी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसमें उनके साथ अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं।

नितिन गडकरी को कैसी लगी कंगना की फिल्म?
इमरजेंसी देखने के बाद नितिन गडकरी ने फिल्म के बारे में अपनी राय भी पेश की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज नागपुर में कंगना रनौत जी और श्री अनुपम खेर की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं फिल्म निर्माताओं और कलाकारों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारे देश के इतिहास के इस काले अध्याय को इतनी सच्चाई और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत किया। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस फिल्म को जरूर देखें, जो भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाती है।’

कंगना रनौत ने शेयर की स्क्रीनिंग से तस्वीरें
बी टाउन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नितिन गडकरी के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इसमें उनके साथ अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म में वह भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘गडकरी जी के साथ इमरजेंसी देखी, जो 17 जनवरी को रिलीज होगी।’ फिल्म देखने के बाद नितिन गडकरी की प्रतिक्रिया को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

कंगना ने फिल्म का निर्देशन भी किया है
कंगना के फैंस के लिए इमरजेंसी फिल्म कई मायनों में खास होगी। इसमें लीड रोल करने के साथ ही, एक्ट्रेस ने निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाली है। मूवी के बारे में बता दें कि ये राजनीतिक ड्रामा बेस्ड है, जो मुख्य रूप से भारत में लगाए गए आपातकाल की घटना को दिखाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.