दिल्ली पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल करेंगे शक्ति प्रदर्शन, यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी

0 48

तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर गई।

राहुल का काफिला इंडिया गेट से भी होकर गुजरेगा। दिल्ली के सात संसदीय क्षेत्रों में अलग-अलग पड़ाव होंगे। इनकी कमान पूर्व स्थानीय सांसदों या उम्मीदवार को सौंपी गई है। यात्रा में पार्टी के आला नेताओं, कलाकार, खिलाड़ियों, युवाओं के साथ सभी वर्ग और समुदाय के लोग और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। हजारों यात्रा पास जारी किए जा चुके हैं। संभावना है कि यात्रा में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। यात्रा करीब 10:30 बजे आश्रम चौक के पास पहुंचेगी और शाम 04:30 बजे लाल किला पर समाप्त होगी। यात्र के कारण कई जगहों पर जाम लगने की आशंका है। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।

भारत जोड़ो यात्रा इंडिया गेट होकर ही जाएगी
कांग्रेस पदाधिकारियों में जयराम रमेश, वेणुगोपाल और दिग्विजय ने साफ मना कर दिया था कि यात्रा बिना इंडिया गेट होकर लालकिला नहीं जाएगी। इसके बाद दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई और बैठक में यात्रा के रूप में थोड़ा बदलाव किया गया। इसे दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने मंजूरी दे दी। दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर शनिवार को दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक भारी ट्रैफिक रहने की आशंका है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से बदरपुर सीमा से लाल किले तक यात्रा करने से बचने और

सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस के तीन अधिकारी डीसीपी जॉय टर्की, डीसीपी प्रणब तायल, डीसीपी ईशा पांडे इन कांग्रेसी नेताओं से बात करने फरीदाबाद गए। यहां पर दिल्ली पुलिस अधिकारियों और कांग्रेस के तीनों नेताओं के साथ काफी देर तक बैठक हुई। बैठक में रूट में बदलाव कर नया रूट तय किया गया।

इस रूट के अनुसार यात्रा आश्रम चौक से मथुरा रोड, निजामुद्दीन होते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड, वहां से चिड़ियाघर ट्रैफिक लाइट, इसके बाद हाईकोर्ट के पास स्थित शेरशाह सूरी रोड से इंडिया गेट जाएगी।

शेरशाह सूरी मार्ग खत्म होते ही यात्रा राइट टर्न लेगी और फिर पुराना किला रोड होकर वापस मथुरा रोड पर आ जाएगी। आगे यात्रा आईटीओ, दिल्ली गेट होते हुए लालकिला जाएगी। तीनों कांग्रेसी नेता जयराम रमेश, वेणुगोपाल व दिग्विजय सिंह इस रूट पर राजी हो गए। बताया जा रहा है कि इस रूट पर राहुल गांधी ने भी हामी भर दी है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तैयारियां
शुक्रवार देर रात रूट तय होने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि रास्ते में ट्रैफिक को कहीं रोका नहीं जाएगा। यात्रा को सड़क पर एक किनारे एक लाइन में चलाया जाएगा। इसके लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों व स्थानीय पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। यात्रा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

सात संसदीय क्षेत्रों के अलग-अलग पड़ाव होंगे

दिल्ली के सात संसदीय क्षेत्रों के अलग-अलग पड़ाव होंगे। इनकी कमान पूर्व स्थानीय सांसदों या उम्मीदवार को सौंपी गई है। यात्रा में पार्टी के आला नेताओं, कलाकार, खिलाड़ियों, युवाओं के साथ सभी वर्ग और समुदाय के लोग और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। अभी तक हजारों यात्रा पास जारी किए जा चुके हैं। संभावना है कि यात्रा में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। करीब 10.30 घंटे में यात्रा बदरपुर, अपोलो हॉस्पिटल, आश्रम, निजामुद्दीन, इंडिया गेट, आईटीओ, दिल्ली गेट, दरियागंज होती हुई करीब 22 किलोमीटर का सफर तय कर लाल किला पहुंचेगी।

इन इलाकों और मार्गों से बचने की सलाह
बदरपुर फ्लाईओवर, मीठापुर चौक, प्रह्लादपुर ट्रैफिक लाइट, महरौली बदरपुर रोड, लाल कुआं ट्रैफिक लाइट, महरौली बदरपुर रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड, क्राउन प्लाजा रेड लाइट, मां आनंदमयी मार्ग, सीआरआरआई ट्रैफिक लाइट, मथुरा रोड, ओखला मोड़ ट्रैफिक लाइट, मोदी मिल फ्लाईओवर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी ट्रैफिक लाइट, आश्रम चौक, मूलचंद, एंड्रयूजगंज, एम्स, कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे, दयाल सिंह कॉलेज, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, सफदरजंग मदरसा, प्रगति मैदान सुरंग आईपी, फ्लाईओवर की ओर, मथुरा रोड/भैरों रोड टी-प्वाइंट ,सुब्रमण्यम भारती मार्ग जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग।

साथ ही सुब्रमण्यम भारती मार्ग/पंडारा रोड क्रॉसिंग, मथुरा रोड/शेरशाह रोड टी-प्वाइंट, मथुरा रोड/पुराना किला रोड टी-प्वाइंट, क्यू प्वाइंट, गोलचक्कर मानसिंह रोड, गोलचक्कर जसवंत सिंह, फिरोजशाह रोड/कस्तूरबा गांधी मार्ग चौराहा, मंडी हाउस, क्यू प्वाइंट, विकास मार्ग (यमुना पुल/लक्ष्मी नगर शकरपुर साइड), दीनदयाल उपाध्याय मार्ग/कोटला कट, मिंटो रोड रेड लाइट, इंद्रजीत गुप्ता मार्ग, गुरु नानक चौक, तुर्कमान गेट, राजघाट चौक, घाटा मस्जिद रोड, शांति वन चौक, अंसारी कट, नुक्कड़ फैज बाजार, हाथी खाना चौक, बरशबुल्लाह चौक,

फतेहपुरी मस्जिद, छत्ता रेल चौक और हनुमान मंदिर।
भाजपा भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कर रही कोशिश: जयराम रमेश
दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पीएम ने आज संसद में मास्क पहना था लेकिन बाद में उनके चेहरे पर मास्क नहीं था, लेकिन मैं मास्क पहनूंगा और सरकार द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। भाजपा कोरोना पर राजनीति कर रही है और भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.