सीरिया में मुहर्रम से पहले धार्मिक स्थल के पास बम विस्फोट, छह की मौत, कई घायल

0 42

सीरिया में मुहर्रम से पहले गुरुवार रात एक शिया धार्मिक स्थल को निशाना बनाकर बम धमाका किया गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बम धमाका दमिश्क के ग्रामीण इलाके में सैयदा जैनब कस्बे में किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, सैयदा जैनब कस्बे में कोउ सूडान स्ट्रीट पर एक टैक्सी के पास विस्फोट किया गया।

सीरिया के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बम धमाके के बाद सुरक्षाकर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि सीरिया के सबसे प्रसिद्ध शिया धार्मिक स्थल सैयदा जैनब मकबरे के पास खड़ी टैक्सी में विस्फोट किया। सीरिया की सरकार ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है।

इस पहले सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा एक टैक्सी में रखे गए बम के कारण विस्फोट हुआ। सरकारी अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि हमें भीषण विस्फोट की आवाज सुनाई दी, इसके बाद लोग भागने लगे। फिर मौके पर एंबुलेंस पहुंचीं और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। उन्होंने कहा कि विस्फोट पैगंबर मुहम्मद साहब की नवासी और हजरत इमाम अली की बेटी सैयदा जैनब के मकबरे से लगभग 600 मीटर दूर एक सुरक्षा भवन के पास हुआ।

वहीं, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि विस्फोट ईरानी मिलिशिया के ठिकानों के करीब हुआ, जो सीरिया के जारी संघर्ष में रूस के साथ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का साथ दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.