Brahmastra Trailer: रणबीर-आलिया के लव, रोमांस और भरपूर एक्शन

0 107

फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है और फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 2 मिनट और 51 सेकंड के इस ट्रेलर ने फैन्स को रोंगटे खड़े कर दिए हैं. जी हां, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के ही ऊपर आधारित है.

इस ब्रह्मास्त्र की शक्ति को समझने के लिए और दुश्मनों का अंत करने के लिए शिवा मुख्य भूमिका में हैं. शिवा का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. जिनके पास एक खास शक्ति होती है. वे एक अग्नि के एक अंश हैं. शिवा को उनकी इस शक्ति का एहसास अमिताभ बच्चन करवाते हैं. जिन्हें फिल्म के बीच में देखा जाएगा. फिल्म में जमकर एक्शन है. और खास बात यह है की इसमें 3D इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं.

दिखा रणबीर और आलिया का रोमांस
ब्रह्मास्त्र फिल्म से ही रणबीर और आलिया मिले और अब सात जन्मों तक एक दूसरे का हाथ थामे रहेंगे. रियल लाइफ की तरह ही फिल्म में भी दोनों का रोमांस साफ दिखाई दे रहा है. शिवा अपनी ईशा से बेहद प्यार करते हैं. दोनों के रोमांस के साथ ही बुराई पर विजय पाने के लिए दोनों साथ लड़ते भी दिखाई देते हैं.

फिल्म में रणबीर और आलिया भट्ट के साथ ही अमिताभ बच्चन और मौनी राय भी हैं. मौनी इस फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आ रही हैं जिनका मकसद होता है ब्रह्मास्त्र को हासिल करना. फिल्म 9 सितंबर 2022 में रिलीज की जाएगी. फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोगों में क्रेज साफ दिखाई दे रहा है. ट्रेलर को देख एक फैन ने कमेंट कर कहा भइया फिल्म जल्दी रिलीज करो. तो वहीं दूसरे फैन ने कहा जितना सोचा था फिल्म उससे आगे निकली है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.