ब्रिटिश सिख महिला पोलर प्रीत ने रचा इतिहास, 31 दिन में एकल स्की करने का बनाया रिकॉर्ड

0 30

ब्रिटिश सिख सेना अधिकारी एवं फीजियोथेरापिस्ट कैप्टन हरप्रीत चंडी ने एक नया विश्व कीर्तिमान बनाने का दावा किया है।

अंटार्कटिक अभियान के लिए पोलर प्रीत के नाम से प्रसिद्ध हरप्रीत एकल दक्षिणी ध्रुव स्कीइंग अभियान को सबसे तेज पूरा करने वाली विश्व की महिला बन गई हैं।

भारतवंशी 33 वर्षीया हरप्रीत ने रविवार को अपने ब्लाग में कहा कि मैंने 31 दिन में स्कीइंग पूरा किया। गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड द्वारा इसकी पुष्टि की जाएगी और उसके बाद पहले के दो के बाद यह तीसरा कीर्तिमान भी उनके नाम हो जाएगा। हरप्रीत ने लिखा, ‘ मैंने फिर यह पूरा किया। बस थोड़ी शीघ्रता से।’

अकेले बिना समर्थन अभियान को पूरा किया
हरप्रीत ने कहा, ‘विश्व को जानकारी दिए बिना मैं इस साल अंटार्कटिका लौटी और हरक्यूलिस इनलेट से दक्षिणी ध्रुव तक अकेले बिना समर्थन अभियान को पूरा किया, लेकिन एक बहुत ही विशेष लक्ष्य के साथ। यह यात्रा मेरे लिए थोड़ी अलग थी। मैं नहीं जानती थी कि मैं इतनी जल्दी कर पाऊंगी या नहीं, लेकिन सोचा कि मैं वह सब कुछ करूंगी जो मैं कर सकती हूं।’

अपने इस नए एकल अभियान के लिए हरप्रीत 26 नवंबर को रोने आइस शेल्फ पर हरक्यूलिस इनलेट से रवाना हुई और गुरुवार को दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचीं। दिन में वह लगभग 12 से 13 घंटे स्कीइंग करती थीं। 75 किलो वजनी स्लेज खींचती थीं। स्लेज में दुर्गम क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सभी चीजें उपलब्ध थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.