BSE सेंसेक्स 850 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 16,450 से नीचे; रुपया भी कमजोर

0 72

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार की सुबह तेजी से गिर गए. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 850 अंकों तक गिर गया, वहीं, निफ्टी 16,450 से नीचे आ गया.

वैश्विक कमजोर संकेतों के चलते बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज हो रही है. ऑटो इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की गिरावट आ गई थी. निफ्टी पर ऑटो शेयरों में टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया सबसे ज्यादा नुकसान उठा रहे थे. वहीं, सेंसेक्स पर मेटल शेयरों पर मार पड़ी थी. एपीएल अपोलो ट्यूब्स, सेल, हिंडाल्को में गिरावट के साथ मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट आ गई थी.

सुबह 9.52 पर सेंसेक्स में 765.67 अंकों या 1.37% की गिरावट आई थी, इंडेक्स 54,936.56 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 235.80 अंकों या 1.41% गिरावट के साथ 16,446.85 पर आ गया था.

ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स पर महज दो शेयर- एमएंडएम और आईटीसी- के शेयरों को छोड़कर बाकी सभी 28 शेयरों में गिरावट चल रही थी. सबसे ज्यादा नुकसान में बजाज फिनजर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, विप्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर चल रहे थे.

वहीं, कल तेजी पर चल रहा रुपया आज डॉलर के मुकाबले 38 पैसे गिर गया और 76.38 पर आ गया. गुरुवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया पांच पैसे की मजबूती के साथ 76.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

बता दें कि गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में सुधार आया था, लेकिन क्लोजिंग तक बाजार फिर से सुस्त हो गया. सेंसेक्स ने अपनी अधिकांश बढ़त गंवा दी और अंत में सिर्फ 33.20 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 55,702.23 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 5.05 अंक या 0.03 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 16,682.65 पर बंद हुआ था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.