आज से शुरू होगा महाराष्ट्र विधानसभा का Budget Session, अजित पवार पेश करेंगे बजट

0 37

महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि विपक्ष के सहयोग से इस बार सत्र बिना बाधा के पूर्ण किया जाएगा।

बजट सत्र की शुरुआत से पहले हुई प्री-सेशन मीटिंग में विपक्ष का कोई सदस्य नहीं पहुंचा। हालांकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को आश्वासन दिया कि प्री-सेशन मीटिंग में विपक्ष की अनुपस्थिति के बावजूद सरकार सत्र को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करेगी। सोमवार से शुरू हो रहा महाराष्ट्र का बजट सत्र 26 मार्च को समाप्त होगा।

अजित पवार बजट करेंगे पेश
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट 10 मार्च को विधानमंडल के दोनों सदनों में अजित पवार द्वारा पेश किया जाएगा। अजित पवार के पास ही वित्त और योजना विभाग का प्रभार है। पवार ने कहा, ‘बजट सत्र से पहले आज विपक्ष बैठक में शामिल नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमें एक पत्र भेजा है। हम निश्चित रूप से इस सत्र को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करेंगे। बजट सत्र के दौरान विधानसभा 8 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के दिन भी काम करना जारी रखेगी।

फडणवीस-शिंदे की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने रविवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 3 मार्च से शुरू होने वाला सत्र महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है, क्योंकि विपक्ष पहले ही सरकार को एक पत्र भेज चुका है।

इस बीच, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछली महाविकास अघाड़ी सरकार पर कई विकास परियोजनाओं को रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार सभी योजनाओं को बरकरार रहेगी।

फडणवीस से तकरार पर बोले शिंदे
शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘यह हमारी सरकार का दूसरा सत्र है। हमने (देवेंद्र फडणवीस और मैंने) केवल भूमिकाएँ बदली हैं। लेकिन हाँ, अजीत दादा की भूमिका स्थिर है।’

फडणवीस के कोल्ड वॉर के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘चाहे आप कितनी भी ब्रेकिंग न्यूज़ दें, हम (महायुति) नहीं टूटेंगे। कोल्ड वॉर कहां है? ऐसा कुछ नहीं है। महाराष्ट्र की इस भीषण गर्मी में कोल्ड वॉर कैसे संभव है?’

Leave A Reply

Your email address will not be published.