बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या, लीलावती अस्पताल में परिजनों से मिलने पहुंचे CM

0 10

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मुंबई के बांद्रा पश्चिम से 3 बार विधायक रह चुके बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

अब उनके शव का पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में हो रहा है. घटना की सूचना के बाद देश भर में उनके जानने वालों में दुख की लहर है. मूल रूप से बिहार के रहने वाले बाबा सिद्दीकी ने मुंबई में अपनी अलग पहचान बनायी थी. घटना को लेकर पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने दुख जताया है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी भी कर रहे थे. तीनो आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर आए थे. +

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के लीलावती अस्पताल में पहुंचे हैं वह बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने आए थे, जिनकी शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया ने कहा कि रात 9:30 बजे निर्मल नगर परिसर में ये घटना हुई. बाबा सिद्दीकी को घटना के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने 2 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.

अभिनेता सलमान खान बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे.

एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया ने कहा कि रात 9:30 बजे निर्मल नगर परिसर में ये घटना हुई. बाबा सिद्दीकी को घटना के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने 2 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.

अभिनेता सलमान खान बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे.

बांद्रा ईस्ट में खेरवाड़ी सिग्नल पर स्थित बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास बाबा सिद्दीकी पर 6 गोलियां चलाई गईं. पटाखें की अवाज की आड़ में उनपर फायरिंग हुई है और गोली उनके पेट में लगी. इसके बाद उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली थी. इसके बाद भी उनकी हत्या की घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.