छठ पूजा से पहले बिहार में ठंड ने दी दस्तक, दिल्ली में दमघोंटू हवा

0 21

देखा जाए तो इस समय पूरे देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कई राज्यों में ठंड की आहट शुरू हो गई है. वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां गर्मी की अहसास महसूस हो रही है. बात करें दक्षिण भारत की तो दक्षिण के कुछ राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बिहार की बात करें तो मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार नवंबर के पहले हफ्ते में तापमान काफी अधिक है. आमतौर पर इस समय तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम हो जाता था, लेकिन अभी यह 20 डिग्री से ऊपर बना हुआ है.

मौसम विभाग का कहना है कि अभी बिहार में मौसम साफ रहेगा. धीरे-धीरे ठंड का असर दिखेगा. 4 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट के संकेत हैं. 15 नवंबर के बाद से राज्य में ठंड का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बिहार के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. अगले एक हफ्ते तक मौसम में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है.

दिल्ली की बात करें तो यहां प्रदूषण पर कोई नियंत्रण नहीं दिख रहा है. दिल्ली में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है, मगर सबसे परेशान करने वाली बात है कि दमघोंटू हवा ने लोगों को और तबाह कर दिया है. दिवाली से पहले हवा की गुणवत्ता में किसी तरह की बदलाव नहीं देखी जा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा आने वाले 4 दिनों में राजधानी का मौसम ऐसा ही बना रहेगा.अब नवंबर में ही सर्दी बढ़ने के आसार दिख रहे हैं. दिल्ली के आस-पास इलाकों में भी यही स्थिति बनी रहेगी.

प्रदूषण की स्थिति
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज की गई, हालांकि एक दिन पहले की तुलना में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार हुआ. न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश का कैसा होगा हाल?
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, भदोही, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में बहुत हल्की बारिश की संभावना है. वहीं,पश्चिमी यूपी मौसम शुष्क रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार, आज ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण भारत के भी कई राज्यों में बारिश हो सकती है. केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में गरज के साथ बारिश हो सकती है. आज कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.