IMD weather Update देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और लुढ़केगा और ठंडी हवाएं भी चलेंगी।
वहीं, आज से कुछ दिनों तक पश्चिमी हिमालयी पहाड़ियों पर हल्की बारिश और कई जगह बर्फबारी की भी संभावना है।
दिल्ली को लेकर आया नया अपडेट
राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi Weather Update) में अब मौसम बदलता जा रहा है। सुबह और शाम में पारा लुढ़कने से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ेगा। वहीं, उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 27 नवंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
दिल्ली-एनसीआर में भी 27 नवंबर को बारिश की संभावना जताई गई है।
यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में भी अब ठंड के साथ कोहरे में इजाफा देखने को मिल रहा है। न्यूनतम पारा अब 14 डिग्री और अधिकतम पारा 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में हवा में प्रदूषण अभी तक बढ़ा हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
तमिलनाडु में आफत की बारिश
तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते आज तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, थूथुकुडी, तेनकासी, विरुथुनगर, पुधुकोट्टई, नीलगिरि जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पांच जिलों के जिला कलेक्टरों ने आदेश जारी कर दिया है।
इन जगहों में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, केरल और कर्नाटक में भी आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और छ्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है।