सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, अब घटकर इतनी हो गई कीमत

0 70

देश में बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल 1 मई 2023 यानी आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) के दाम में भारी कटौती की गई है.

नतीजतन अब शहरों में गैस सिलेंडर के दाम बदल गए हैं. तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की है. दिल्ली में आज से 19 किलो कमर्शियल LPG सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 1856.50 रुपए हो गई है.

हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस (Cooking Gas) की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो वह अपने पुराने रेट्स पर मिल रहे हैं. कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1960.50, मुंबई में 1808.50 जबकि चेन्नई में 2021.50 रूपए हो गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.