IWFS प्रस्तुत अंतरष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस एंड मिसेज़ फेस ऑफ़ इंडिया” का फ़िनाले एवं GLAM BIZ मैगज़ीन का Unveiling 26 Jan 2024 को दुबई में होगा

Miss & Mrs Face of India Grand Finale at Dubai

0 109

कार्यकारी निदेशक ने बताया की इस अंतरष्ट्रीय प्रतियोगिता का फ़ाइनल एवं VJ एंटरटेनमेंट & मीडिया पब्लिकेशन हाउस की GLAM BIZ का कवर पेज का अनावरण दुबई 26 jan. 2024 मैं होगा ।

साथ ही IWFS दुबई मैं भारत के 75वे गणतंत्र महोत्सव के साथ अपने फ़ैशन शो का आग़ाज़ करेंगे। जिसमें भारत की संस्कृति का समावेश किया जाएगा ।

माननीय प्रधानमंत्री जी की वोकल टू लोकल , स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , Women Empowerment, को लेकर जो मुहिम का आरम्भ किया हैं उसे दुनिया के पटल पर इस शो के माध्यम से भारत की छवि को दिखाया जाएगा।

फाइनल मैं बॉलीवुड सिलेब्रिटी कोरियोराफर होगी एवं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट साइमा अब्बासी साथ ही जुरी मैं नामी बॉलीवुड हस्तियाँ शिरकत करेंगी। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियाँ शिरकत करेंगी।

दिल्ली से मीडिया बैरन डॉक्टर संजीव देव मालिक होंगे जो IWFS से बहुत समय से जुड़े हुए हैं । “मिस एंड मिसेज़ फेस ऑफ़ इंडिया” को मीडिया हाइप देव मलिक जी देंगे जो की GLAM BIZ मैगज़ीन के संपादक भी है ।

प्रख्यात सेलिब्रिटी एंकर मिस इंडिया सिमरन आहूजा अपनी अनूठी एंकरिंग शैली के साथ इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.