पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शनिवार यानी 30 अप्रैल, 2022 को कोई बदलाव नहीं है. 6 अप्रैल के बाद से ही तेल की कीमतों में सरकारी कंपनियों ने कोई संशोधन नहीं किया है.
हालांकि, कच्चा तेल बाजार में लगातार हलचल दिख रही है. शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले ग्लोबल ब्रेंट क्रूड ऑयल के रेट में उछाल दर्ज हुई. वहीं, घरेलू वायदा बाजार ने भी तेजी देखी.
शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड फ्यूचर की कीमत 1.78 फीसदी की उछाल के साथ 109.51 डॉलर प्रति बैरल पर दर्ज की गई. वहीं, घरेलू बाजार में मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के सौदा बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत शुक्रवार को 23 रुपये की तेजी के साथ 8,060 रुपये प्रति बैरल हो गयी.
रूस के साथ तेल खरीद को लेकर सवाल
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी ANI से कहा कि भारत अपनी तेल आवश्यकताओं का एक बहुत छोटा हिस्सा रूस से आयात करता है और अगर शर्तें सही होती हैं तो वह इसे खरीदने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि भारत को अपने हितों का ध्यान रखना होगा.
पुरी ने कहा, “हम ईरान जैसे खाड़ी देशों के करीब स्थित हैं, जिनके पास बहुत सारा तेल है… हमारे रूस के साथ ऊर्जा संबंध हैं, हम उनसे कच्चा तेल खरीदते हैं लेकिन हमारा कुल आयात 0.2 प्रतिशत से अधिक नहीं है. यदि शर्तें सही हैं तो हम खरीदने के लिए तैयार हैं. हमें अपने हितों की देखभाल खुद करनी होगी.”
चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगी.