अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जारी गिरावट के बीच देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा दामों में आज शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ईंधन के दाम स्थिर चल रहे हैं. हालांकि, कच्चा तेल जरूर लगातार गिरावट देख रहा है. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड फरवरी के बाद से अब तक के अपने निचले स्तर पर पहुंच गए थे. बाजार में इंफ्लेशन का वैश्विक अर्थव्यवस्था में वृद्धि और मांग पर असर के डर से क्रूड ऑयल कमजोर हुआ है.
शुक्रवार को तड़के सुबह ब्रेंट क्रूड 10 सेंट्स या 0.1% गिरकर 94.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. वहीं U.S. WTI क्रूड 6 सेंट्स गिरकर 88.48 डॉलर प्रति बैरल पर दर्ज हुआ.
मंदी के डर के बीच कीमतें गिर रही हैं, लेकिन चूंकि भारत में कई महीनों से तेल के दामों में कोई संशोधन नहीं हुआ है, खासकर तब कच्चा तेल लगातार रिकॉर्ड ऊंचाइयां छू रहा था, तो यह कहना अनिश्चित है कि गिरावट का असर घरेलू दामों पर देखने को मिलेगा या नहीं.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.35 94.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगा.