फिर प्रदूषण से बेहाल दिल्ली, AQI 500 की ओर, GRAP-4 में लागू की गईं ये कड़ी पाबंदियां

0 7

देश की राजधानी दिल्ली की हवा (Delhi Air Pollution) में घुलता जहर एक बार फिर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है.

शहर की हवा किस कदर प्रदूषित हो चुकी है इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि अब शहर में एक्यूआई कई जगहों पर 450 के पार पहुंच चुका है. आज सुबह 6 बजे का औसत एक्यूआई 418 दर्ज किया गया. इससे पहले नवंबर के महीने में कई दिनों तक इतना जहर घुला था कि एक्यूआई 500 के स्तर को भी छू गया था. अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो एक बार फिर से दिल्ली का एक्यूआई 500 के आंकड़े को छू सकता है.

दिल्ली में फिर लागू हुआ GRAP-4
दिल्ली मेंं लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से सरकार ने एक बार फिर से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP-4 की पाबंदियां लागू कर दी हैं. इससे पहले ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई थी. लेकिन बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्रैप-4 को लागू करना पड़ा. दिल्ली का औसत AQI सोमवार रात 9 बजे बढ़कर 399 हो गया था. रात 10 बजे 400 के आंकड़े को पार कर गया. जिसके बाद सरकार ने GRAP-4 लगाने का ऐलान किया. इससे पहले सोमवार सुबह ही GRAP-3 की पाबंदियां लागू की गई थी.

दिल्ली की हवा में कहां कितना जहर

दिल्ली के इलाकों के नाम AQI@ 6.00 AM कौन सा जहर कितना औसत
आनंद विहार 465 PM 2.5 का लेवल हाई 465
मुंडका 432 PM 2.5 का लेवल हाई 432
वजीरपुर 449 PM 2.5 का लेवल हाई 449
जहांगीरपुरी 466 PM 2.5 का लेवल हाई 466
आर के पुरम 427 PM 2.5 का लेवल हाई 427
ओखला  433 PM 2.5 का लेवल हाई 433
बवाना 465 PM 2.5 का लेवल हाई 465
विवेक विहार 458 PM 2.5 का लेवल हाई 458
नरेला 441 PM 2.5 का लेवल हाई 441

दिल्ली के इलाकों के नाम AQI@ 6.00 AM कौन सा जहर कितना औसत

  • आनंद विहार 465 PM 2.5 का लेवल हाई 465
  • मुंडका 432 PM 2.5 का लेवल हाई 432
  • वजीरपुर 449 PM 2.5 का लेवल हाई 449
  • जहांगीरपुरी 466 PM 2.5 का लेवल हाई 466
  • आर के पुरम 427 PM 2.5 का लेवल हाई 427
  • ओखला 433 PM 2.5 का लेवल हाई 433
  • बवाना 465 PM 2.5 का लेवल हाई 465
  • विवेक विहार 458 PM 2.5 का लेवल हाई 458
  • नरेला 441 PM 2.5 का लेवल हाई 441

हाइब्रिड मोड में चलेगी क्लासेस
ग्रैप-4 के प्रभावी होने के साथ ही हाईवे और फ्लाईओवर जैसी प्रमुख सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी. ग्रैप के चौथे चरण के प्रभावी होने पर दिल्ली में 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी क्लास ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित होंगी. इससे पहले दिन में सीएक्यूएम ने एक रिव्यू मीटिंग के बाद जीआरएपी के तहत तीसरे चरण के प्रतिबंधों की घोषणा की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.