Delhi AQI Update: 2024 के 4 महीने में 2023 के मुकाबले साफ रही हवा, नए साल के पहले दिन कहां कितना है एयर इंडेक्स?
राजधानी में इस साल चार माह ऐसे रहे हैं जब हवा पिछले साल के मुकाबले हवा साफ रही है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने साल भर के वायु प्रदूषण के स्तर का विश्लेषण के आधार पर इसका आकलन किया है।
आज कहां कितना है AQI
एक्यूआईसीएन के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार सुबह सात बजे एयर इंडेक्स ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। ओखला में एक्यूआई 251, पंजाबी बाग में 247, पूसा में 179, वजीरपुर 218, जहांगीरपुरी 211, बुरारी 160, सोनिया विहार 166, आनंद विहार 227, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 187, अलीपुर में 178, नरेला में 191 और रोहिणी में 211 दर्ज किया गया। इसके अलावा नोएडा सेक्टर 62 में 168 और गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 221 रिकॉर्ड किया गया।
एक्यूआइ के आधार पर हवा की श्रेणी
एक्यूआई | श्रेणी |
0 से 50 | अच्छी |
51 से100 | संतोषजनक |
101 से 200 | मध्यम |
201 से 300 | खराब |
301 से 400 | बेहद खराब |
401 से ऊपर | गंभीर |
चार महीने बेहतर रही हवा की गुणवत्ता
आयोग के मुताबिक 2024 में फरवरी, अगस्त, सितंबर और दिसंबर के महीने ऐसे रहे हैं जब महीने का औसत एक्यूआई 2023 से बेहतर रहा है। बाकी महीनों में 2023 की तुलना में औसत एक्यूआई ज्यादा रहा है। आयोग के मुताबिक 2024 में फरवरी महीने का औसत एक्यूआई 218 रहा। जबकि, 2023 के फरवरी महीने का औसत एक्यूआई 237 रहा था।
इसी प्रकार, अगस्त का पिछले साल के औसत एक्यूआई 116 के मुकाबले इस बार 72, सितंबर महीने का पिछले साल के औसत एक्यूआई 108 के मुकाबले इस साल 105 और दिसंबर महीने का पिछले साल के औसत एक्यूआई 348 के मुकाबले इस साल 294 रहा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 8.05 °C और 21.47 °C रहने की उम्मीद है। हवा की गति 35 किमी/घंटा है।
साल के अंतिम दिन कैसा था एयर इंडेक्स?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार यानी वर्ष 2024 के अंतिम दिन दिल्ली का एक्यूआई 283 यानी ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। एक दिन पहले सोमवार को यह 172 था। यानी 24 घंटे के दौरान इसमें 101 अंकों की वृद्धि हो गई। एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रही। बुधवार यानी नए साल के पहले दिन भी वायु गुणवत्ता का स्तर ‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया जा सकता है।