Delhi Weather: बढ़ने लगा दिल्ली का तापमान, अगले तीन दिनों तक ‘लू’ का अलर्ट; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

0 40

मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली की गर्मी में फिर से इजाफा होने लगा है। तापमान भी बढ़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार से लू का दौर भी दोबारा शुरू हो जाएगा, जो तीन दिन तक चलेगा। इस दाैरान तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं।

उधर सोमवार को भी आसमान साफ रहा। दिन भर तेज धूप निकली रही। न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक 21.6 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 81 से 32 प्रतिशत रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री आयानगर में और सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री नजफगढ़ में रिकॉर्ड किया गया।

तीन दिनों के लिए जारी है यलो अलर्ट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को आसमान साफ रहेगा। तेज धूप निकली रहेगी और 20 से 30 किमी प्रति घंटे की हवाएं चलेंगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 23 डिग्री तक रह सकता है। कहीं कहीं तापमान 39 से 40 डिग्री के आसपास भी दर्ज किया जा सकता है। बुधवार से शुक्रवार यानी तीन दिन के लिए लू का यलो अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है।

मध्यम श्रेणी में रहा दिल्ली का एक्यूआई
मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार बरकरार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक सोमवार को भी राजधानी का एक्यूआइ 198 यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। एक दिन पहले रविवार को यह 178 रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 20 अंकों की वृद्धि देखने को मिली है। एनसीआर के ज्यादातर शहरों में भी यह मध्यम से खराब श्रेणी में ही चल रहा है।
दूसरी तरफ सीपीसीबी में फरीदाबाद का सिस्टम बीते लगभग 10 दिन से खराब चल रहा है। ऐसे में वहां का एक्यूआइ भी नहीं मिल पा रहा है। तकनीकी खामी के कारण वहां के प्रदूषण को लेकर कोई अन्य जानकारी भी नहीं मिल पा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.