दिल्ली-NCR में भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है, पहाड़ों से चल रही सर्दीली हवाओं के कारण राजधानी में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है.
मंगलवार रात दिल्ली घने कोहर की चादर में लिपटी नजर आई. मौसम विभाग ने बुधवार यानी आज बहुत घने कोहरे और हल्की बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने कहा कि आज सुबह दिल्ली के ज़्यादातर इलाकों में घना कोहरा तो कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि शाम के वक्त बादल छाए रहने और एक या दो बार बहुत हल्की बारिश के आसार हैं. आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने गुरुवार को सुबह सामान्य कोहरे की संभावना जाहिर की है. जबकि कुछ अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.
बता दें कि मंगलवार को भी दिल्ली घने कोहरे की चपेट में रही, जिससे विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. अधिकारियों ने बताया कि सुबह 6 बजे तक कुल 39 ट्रेनें लेट हुईं. कुछ ट्रेनें 30 मिनट तक जबकि अन्य चार घंटे तक की देरी से चल रही हैं.
उत्तराखंड में 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक राज्य में 16 जनवरी को मौसम में फिर से बदलाव होने की संभावना है, जिसमें 2500 मीटर से नीचे के कुछ इलाकों, तलहटी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. राज्यभर में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है. उत्तराखंड में सोमवार को आसमान साफ रहने की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन मौसम अब फिर करवट लेगा.
राजस्थान में आज बारिश के आसार
धोरों की धरती राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सिरोही में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद जैसलमेर में 4.7 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 5.1 डिग्री, भीलवाड़ा और लूणकरणसर (बीकानेर) में 5.6 डिग्री, प्रतापगढ़ में 5.7 डिग्री और संगरिया में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. 15-16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. जोधपुर समेत 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां 16 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं.