Delhi Pollution: फिर तेजी से बिगड़ रही दिल्ली की हवा, 450 के पार पहुंचा AQI; कोहरे की चादर में लिपटा NCR

0 35

प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण गहराने लगा है।

बुधवार शाम होते-होते दिल्ली के 11 इलाकों का एक्यूआई 400 पार यानी “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया। पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन चार दिन दिल्ली के लोगों को खराब हवा से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। वहीं एनसीआर में भी प्रदूषण के साथ-साथ कोहरा छाने लगा है, जिसके चलते कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है।

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, एनसीआर में बढ़ी ठंड

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 450 के पार चला गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 388, आरके पुरम में 416, जहांगीरपुरी में 430, पंजाबी बाग में 440 और आईटीओ में 400 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से हवा की रफ्तार बढ़ने के कोई आसार नहीं है। वहीं दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। एनसीआर के कई इलाकों में जबरदस्त ठंड के साथ कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है।

दिल्ली में यहां की हवा सबसे खराब

जहांगीरपुरी – 424
विवेक विहार – 420
वजीरपुर – 423
मुंडका – 412
आनंद विहार – 413
एनसीआर के शहरों का एक्यूआई

फरीदाबाद – 300
गाजियाबाद – 314
ग्रेटर नोएडा – 334
गुरुग्राम – 260
नोएडा – 318
दिल्ली का एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 378 रहा। इस स्तर की हवा को “बहुत खराब” श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले मंगलवार को यह 355 रहा था, 24 घंटे में ही इसमें 23 अंकों का इजाफा हुआ

प्रदूषण में इजाफा

प्रदूषण में यह इजाफा राजधानी में बीते दो दिनों के दौरान हुआ। सोमवार को एक्यूआइ 317 था, लेकिन दो दिनों में ही इसमें 61 अंकों की बढ़ोतरी हो गई। हवा “बहुत खराब” श्रेणी के शुरुआती स्तर से आगे बढ़कर “गंभीर” श्रेणी की तरफ जा रही है।

वायु गुणवत्ता

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों के बीच हवा की रफ्तार आमतौर पर दस किमी से कम रहेगी। ऐसे में प्रदूषक कणों का बहाव भी धीमा रहेगा। लिहाजा प्रदूषण का स्तर लगभग ऐसा ही बना रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.