Delhi Fog: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी बेहद कम

0 37

Delhi NCR Weather: दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi Fog) में आज घने कोहरे की चादर छाई हुई है. कोहरे का आलम यह है कि कुछ मीटर दूर भी देखना मुश्किल हो रहा है.

ऐसे में सड़कों पर गाडि़यां रेंग रही हैं. वहीं, रेल और हवाई यातायात पर भी कोहरे की मार पड़ी है. दिल्‍ली में कड़के की ठंड के बीच कोहरे की मार ने जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त कर दिया है.

दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा जारी है. वहीं, दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद में भी घना कोहरा छाया हुआ है, जिस वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई. ऐसे में दुर्घटना की आशंका काफी बढ़ जाती है.

शीतलहर के कारण दिल्‍ली का तापमान पिछले कुछ दिनों से काफी कम दर्ज किया जा रहा है. रविवार को सुबह 6 बजे दिल्‍ली का तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्‍ली-एनसीआर में कोहरे की मार का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी देखने को मिल रहा है. भारतीय रेलवे के मुताबिक, गीताजयंती एक्‍सप्रेस, दरभंगा नईदिल्‍ली स्‍पेशल, गोरखधाम-एक्‍सप्रेस, भुवनेश्‍वर स्‍पेशल, केरल एक्‍सप्रेस, मगध एक्‍सप्रेस, मालवा एक्‍सप्रेस और श्रमजीवी एक्‍सप्रेस समेत 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान रहा. राजधानी के कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा और दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 19 और चार डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड से अत्यधिक ठंड की स्थिति बरकरार रह सकती है.

उत्तर भारत के कई हिस्सों में 30-31 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार पर कोहरे की एक परत दिखाई दी, जो पूर्वोत्तर भारत तक फैली हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.